scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमविदेशपाकिस्तानी हिंदुओं ने लाहौर के कृष्ण मंदिर में मनाई होली

पाकिस्तानी हिंदुओं ने लाहौर के कृष्ण मंदिर में मनाई होली

Text Size:

(एम.जुल्करनैन)

लाहौर, 14 मार्च (भाषा) पाकिस्तानी हिंदुओं ने लाहौर के कृष्ण मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच हर्षोल्लास के साथ होली मनाई।

होली का समारोह बृहस्पतिवार को ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ईटीपीबी) द्वारा आयोजित किया गया था, जो अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखभाल करता है।

कृष्ण मंदिर को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया था। मंदिर परिसर में उत्सव जैसा माहौल था।

इस मौके पर केक काटा गया और मेहमानों को पारंपरिक मिठाइयां बांटी गई और प्रसाद वितरण किया गया।

महिलाओं ने विभिन्न गीतों, विशेषकर अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए गाने ‘‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली’’ की धुन पर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंग लगाया।

ईटीपीबी के अतिरिक्त सचिव सैफुल्लाह खोखर ने बताया कि अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा पाठ और होली समारोह का आयोजन किया गया।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments