scorecardresearch
शुक्रवार, 13 जून, 2025
होमविदेशपाकिस्तान की अदालत ने मानवाधिकार कार्यकर्ता इमान और उनके पति को तीन दिन की हिरासत में भेजा

पाकिस्तान की अदालत ने मानवाधिकार कार्यकर्ता इमान और उनके पति को तीन दिन की हिरासत में भेजा

Text Size:

इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ने मंगलवार को प्रख्यात वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता इमान मजारी और उनके पति हादी अली को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। दंपति पर सरकारी अभियान में कथित तौर पर हस्तक्षेप करने का आरोप है।

इमान और अली को सोमवार को तब गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हाल ही में संपन्न टेस्ट मैच के दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने का प्रयास किया।

इस्लामाबाद पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि उसने इमान और हादी को ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दौरे के दौरान राज्य के कर्तव्यों में हस्तक्षेप करके सुरक्षा जोखिम पैदा करने के लिए कानून और नियमों के अनुसार गिरफ्तार किया है।’’

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक दंपति को इस्लामाबाद की आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायालय के न्यायाधीश अबुल हसंत जुल्करनैन की अदालत में मंगलवार को पेश किया गया।

अभियोजन पक्ष ने इमान और अली को 30 दिन की हिरासत देने का अनुरोध किया था। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अखबार के मुताबिक बाद में न्यायाधीश जुल्करनैन ने दंपति को केवल तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इमान की मां और पूर्व मानवाधिकार कार्यकर्ता शिरीन मजारी भी सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद थीं।

यह पहली बार नहीं है जब इमान को गिरफ्तार किया गया है।इससे पहले पिछले साल अगस्त में इस्लामाबाद पुलिस ने इमान को पूर्व सांसद अली वजीर के साथ एक भाषण को लेकर राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था।

इमान को करीब एक सप्ताह के बाद जमानत दे दी गई लेकिन इसी मामले में उन्हें उसी दिन रावलपिंडी के अडियाला जेल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया और दो सितंबर 2023 को जमानत पर रिहा किया गया।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments