scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान की मदद के लिए पाकिस्तान मुस्लिम देशों को करेगा एकजुट, इस्लामाबाद में होगी OIC की बैठक

अफगानिस्तान की मदद के लिए पाकिस्तान मुस्लिम देशों को करेगा एकजुट, इस्लामाबाद में होगी OIC की बैठक

पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने शुक्रवार को कहा कि 57 सदस्यीय इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के कई विदेश मंत्री अफगानिस्तान की मदद करने के तरीकों को खोजने के लिए रविवार को इस्लामाबाद में बैठक करेंगे

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान आर्थिक एवं मानवीय आपदा से निपटने में अफगानिस्तान की मदद करने के लिए मुस्लिम देशों को एकजुट करेगा और पड़ोसी देश के नए तालिबान शासकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि नरम बनाने के लिए राजी करने का प्रयास करेगा.

पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने शुक्रवार को कहा कि 57 सदस्यीय इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के कई विदेश मंत्री अफगानिस्तान की मदद करने के तरीकों को खोजने के लिए रविवार को इस्लामाबाद में बैठक करेंगे और वे तालिबान-संचालित सरकार की मुश्किल राजनीतिक वास्तविकताओं पर भी चर्चा करेंगे.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि ओआईसी की बैठक तालिबान शासन को आधिकारिक मान्यता नहीं देती.

उन्होंने कहा कि रविवार को होने वाली इस बैठक का अर्थ है, ‘कृपया, अफगानिस्तान को छोड़िए नहीं. कृपया संपर्क बनाए रखिए. हम अफगानिस्तान के लोगों के लिए बात कर रहे हैं. हम किसी विशेष समूह की बात नहीं कर रहे.’

कुरैशी ने कहा कि अमेरिका, रूस, चीन और यूरोपीय संघ सहित प्रमुख शक्तियां अफगानिस्तान पर एक दिवसीय शिखर सम्मेलन में अपने विशेष प्रतिनिधियों को भेजेंगी. अफगानिस्तान के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भी इस सम्मेलन में अपने विशेष प्रतिनिधियों को भेजेंगी. अफगानिस्तान के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे.


यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान को मानवीय सहायता देने पर विश्व समुदाय बुनियादी सहमति पर पहुंचा: विदेश मंत्री जयशंकर


 

share & View comments