scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमविदेशपाकिस्तान : इमरान खान की पार्टी के सात नेताओं को 10 साल की कैद

पाकिस्तान : इमरान खान की पार्टी के सात नेताओं को 10 साल की कैद

Text Size:

लाहौर, 22 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सात प्रमुख नेताओं को नौ मई 2023 को हुई हिंसा से जुड़े मामलों में मंगलवार को 10 साल की कैद की सजा सुनाई गई।

अदालत के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत (एटीसी) ने सीनेटर एजाज चौधरी, पंजाब के पूर्व गवर्नर सरफराज चीमा, पूर्व प्रांतीय मंत्री यास्मीन राशिद और महमूदुर राशिद तथा एडवोकेट अजीम पाहत को 10-10 साल की सजा सुनाई।’’

ये सभी नेता नौ मई को हुई हिंसा के सिलसिले में आतंकवाद के आरोपों के तहत कई मामलों का सामना कर रहे हैं। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का अनुमान है कि इन नेताओं को नौ मई को हुई हिंसा से जुड़े अन्य मामलों में भी दोषी ठहराया जा सकता है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments