scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमविदेशपाकिस्तान: भारी बारिश के कारण मकान की छत गिरी, तीन लोगों की मौत

पाकिस्तान: भारी बारिश के कारण मकान की छत गिरी, तीन लोगों की मौत

Text Size:

पेशावर, 31 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मरवत जिले में भारी बारिश के बाद एक मकान की छत गिरने से एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जिले की सराय नौरंग तहसील में यह घटना बुधवार देर रात उस समय हुई, जब मूसलाधार बारिश के चलते पहले से जर्जर मकान की संरचना और कमजोर हो गई थी।

बचाव कर्मियों ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने राहत अभियान में मदद की।

अधिकारियों ने भारी बारिश के मद्देनजर इलाके में मौजूद अन्य जर्जर इमारतों के लिए चेतावनी जारी की है।

उन्होंने शनिवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में हिमनदीय बाढ़ की चेतावनी दी थी और इस हफ्ते क्षेत्र में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था।

जब पहाड़ों पर जमी बर्फ से बनी झील टूट जाती है और बहुत सारा पानी नीचे बहने लगता है, तो उसे हिमनदीय बाढ़ कहते हैं।

स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अनवर शहजाद ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई है और क्षेत्र में हिमनद झीलों के फटने की आशंका के चलते बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

भाषा राखी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments