कराची/इस्लामाबाद, सात मई (भाषा) पाकिस्तान ने बुधवार शाम प्रमुख मार्गों पर हवाई यातायात बहाल कर दिया, जबकि कुछ मार्ग 24 घंटे के लिए और बंद रहेंगे।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने संशोधित नोटिस (नोटम) के अनुसार यह घोषणा की।
इससे पहले बुधवार को भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को हवाई यातायात के लिए 48 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की थी।
संशोधित नोटम में सीएए ने कहा कि इस्लामाबाद, रावलपिंडी और कराची में हवाई क्षेत्र अब पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है।
इसके अलावा, सीएए के प्रवक्ता सैफुल्लाह खान ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि लाहौर और इस्लामाबाद के बीच केवल कुछ मार्ग बंद रहेंगे, लेकिन दोनों शहरों के बीच अन्य मार्ग चालू रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने या जाने वाली उड़ानों की मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए इस्लामाबाद हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से संपर्क करना होगा।
पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने एक बयान में यह भी कहा कि पाकिस्तान में सभी हवाई अड्डे पूरी तरह से चालू रहेंगे।
बयान में कहा गया कि देश का हवाई क्षेत्र नागरिक विमानन गतिविधियों के लिए खुला और सुरक्षित है।
पाकिस्तान ने कहा कि जब भारत ने हवाई हमला किया तो 57 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और कई स्थानीय उड़ानें उसके हवाई क्षेत्र से गुजर रही थीं।
भाषा
नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.