नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को अपने पब्लिक लाइव कार्यक्रम में देश को बताया कि आखिर उनकी रातों की नींद किसने चुराई है. अपने कार्यक्रम ‘आप का वजीर-ए-आजम, आपके साथ’ में इमरान खान ने कहा कि देश में बढ़ रही मंहगाई इसके पीछे की वजह है.
इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के लोगों ने कहा था कि आपको घबराना नहीं है, लेकिन उनकी यह बात शायद देश के विपक्ष पर लागू नहीं होती है इसीलिए उन्होंने विपक्ष के लिए कहा- कि अगर उन्हें सरकार से निकाला गया तो वे ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे.
इमरान खान के इस लाइव का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं.
पाकिस्तान गंभीर मुद्रास्फीति के दबाव से जूझ रहा है जिसे महामारी ने बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई, तो उन्हें भारी घाटे से निपटना पड़ा जिससे आयात की कीमत बढ़ गई. उन्होंने कहा कि कई देश सप्लाई की कमी का सामना कर रहे हैं. हालांकि उनके इस लाइव के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने अपनी हार स्वीकार कर ली है.
IK sounds like a person who is not only defeated but has also accepted his defeat. 4 years into the govt & he is still only whining. The ‘cartels’ you are complaining about are the MAFIAS on your right & left who have fleeced 220 million & who run your kitchen.
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) January 23, 2022
कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर कहा कि उनकी टिप्पणई पाकिस्तानी सेना के लिए थी. वरिष्ठ पत्रकार इमरान खान ने यूट्यूब पर अपने वीडियो ब्लॉग में कहा, ‘मीडिया का एक वर्ग कह रहा है कि इमरान खान का इशारा सेना की तरफ था कि उन्हें बर्खास्त किए जाने पर सेना को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.’
एआरवाई न्यूज पर एक टीवी डिबेट में, एक पैनलिस्ट ने प्रधानमंत्री की ‘बॉडी लैंग्वेज’ की ओर इशारा किया. चैनल में पीएम खान के आक्रामक संदेश को लेकर बहस हो रही थी, जहां पैनलिस्ट ने निष्कर्ष निकाला कि खान एक बड़े तबके को संदेश भेज रहे थे- अपनी पार्टी को (उनके बाहर निकलने की अफवाहों पर विश्वास नहीं करने के लिए) और उन मतदाताओं को जो विपक्ष से प्रभावित हो सकते हैं.
पीएम के लाइव के बाद सोशल मीडिया पर #byebyeImranKhan ट्रेंड कर रहा है और कुछ यूजर्स मीम्स भी पोस्ट कर रहे हैं.
Le Awam:Reply To Imran Khan after his talking #ByeByeImranKhan pic.twitter.com/cHNAyTXYWe
— Saqib Rajput (@SaqibRa08506448) January 23, 2022
एक यूजर ने एक पुरानी न्यूज क्लिप पोस्ट कर इशारा किया कि पाकिस्तानी अपने प्रधानमंत्री के बारे में क्या सोचते हैं. वीडियो में एक शख्स ने यह भी कहा कि उनका पसंदीदा अभिनेता इमरान खान है.
See what #Pakistani people think about Mr.#ImranKhan
If the #PrimeMinisterImranKhan Minister can call the people of his #Pakistan #GhatiyaLog then his talk is also justified, what do you say?#ImranScornsPakis #ByeByeImranKhan pic.twitter.com/wjkkAxOYhN
— Anita Verma अनीता वर्मा (@anitaverma41) January 24, 2022
एक अन्य यूजर ने कहा कि पीएम के शब्दों ने उन्हें उनके बचपन की याद दिला दी और क्रिकेट मैच में आउट घोषित होने पर वह कैसे चले जाते थे.
Best of all time#تبدیلی_مہنگی_پڑگئی#اگر_مجھے_نکالا #ByeByeImranKhan pic.twitter.com/jFdlRnY9HF
— Hassaan Hashmi (@hassaanhashmii) January 23, 2022
पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने भी पीएम खान की स्थिति के बारे में बताते हुए बॉलीवुड गीत के साथ प्रधानमंत्री के लाइव पर टिप्पणी की.
Sun raha hai na tu
kion roh raha hoon main.. pic.twitter.com/LRMc97tyaf— Naila Inayat (@nailainayat) January 23, 2022
एक अन्य यूजर ने कहा कि प्रधानमंत्री हारे हुए दिख रहे हैं और उन्हें केवल खुद को दोष देना चाहिए.
A question from every PTI supporter. Can anyone answer this?#ImranKhan #ByeByeImranKhan #اگر_مجھے_نکالا pic.twitter.com/sNLr4E5cNn
— Saad Kaiser (@TheSaadKaiser) January 23, 2022
पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि देश में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि जारी है. दिसंबर में महंगाई दर 11.5 फीसदी से बढ़कर 12.3 फीसदी हो गई, जो 21 महीने का उच्चतम स्तर है.
प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि कई चुनौतियों के बावजूद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चार प्रतिशत से ऊपर बढ़ेगी. लेकिन फिर पीएम खान ने पाकिस्तान की स्थिति को सही ठहराने के लिए कुछ पश्चिमी देशों के आर्थिक संकेतकों का हवाला दिया और 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान लॉकडाउन नहीं करने की उनकी नीति की प्रशंसा की. उनके मुताबिक उन्होंने देश को आपदा से बचाया.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के PM इमरान खान ने दी चेतावनी, कहा-पद छोड़ने पर मजबूर किया गया तो और भी खतरनाक हो जाऊंगा