scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज और सेना प्रमुख मुनीर ने देश में सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज और सेना प्रमुख मुनीर ने देश में सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 17 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने देश में प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए एक बैठक की।

इस बैठक के दौरान दोनों ने हाल ही में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ द्वारा इस्लामाबाद में किए गए विरोध प्रदर्शन पर भी चर्चा की। इस प्रदर्शन में कई लोग मारे गए थे।

सरकार ने सोमवार को आयोजित बैठक का ब्यौरा आधिकारिक तौर पर साझा नहीं किया, लेकिन समाचार पत्र ‘डॉन’ ने बैठक से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया कि बैठक में 24 नवंबर को डी-चौक पर हुए विरोध प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई और हिंसा तथा कानून प्रवर्तकों की हत्या में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शने का संकल्प व्यक्त किया गया।

सूत्र ने कहा, ‘यह निर्णय लिया गया कि सुरक्षाकर्मियों की हत्या करने वालों और राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।’

बैठक में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने भाग लिया और इसमें आतंकवादी हमलों में वृद्धि पर भी चर्चा की गई।

बैठक में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर की उस धमकी पर भी चर्चा हुई जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सरकार ने इमरान खान को जेल से रिहा नहीं किया तो वे इस्लामाबाद तक एक और विरोध मार्च निकालेंगे।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार सुरक्षा अधिकारियों ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी विस्तृत जानकारी दी।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments