scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया, पलटवार की बात कही

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया, पलटवार की बात कही

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात मई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार तड़के आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘करारा जवाब’ देने का पूरा अधिकार है।

सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब और पीओके के शहरों पर मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है और 46 लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा, “भारत ने बीती रात छह स्थान पर हमला किया…पाकिस्तान ने 26 लोगों को खो दिया और 46 लोग घायल हुए हैं।”

भारतीय सेना ने कहा कि पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था।

चौधरी ने बताया कि अहमदपुर ईस्ट के बहावलपुर इलाके में सुब्हान मस्जिद पर हुए हमले में 13 लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इनमें दो लड़कियां, सात महिलाएं और चार पुरुषों की मौत हुई जबकि 28 पुरुष और नौ महिलाओं समेत 37 अन्य लोग घायल हुए।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद में बिलाल मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक लड़की और एक लड़का शामिल है।

चौधरी ने बताया कि कोटली में अब्बत मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए हमले में 16 वर्षीय लड़की और 18 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि मुरीदके में हुए हमले में उमालकुरा ​​मस्जिद को निशाना बनाया गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सियालकोट और शकरगढ़ इलाके में हुए हमलों में किसी की जान नहीं गई।

उन्होंने कहा कि भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पर की गई गोलीबारी में पांच नागरिक मारे गए।

चौधरी ने कहा, “किसी भी समय भारतीय विमान पाकिस्तान में दाखिल नहीं हो पाए और किसी भी पाकिस्तानी विमान ने भारत में प्रवेश नहीं किया। पाकिस्तानी वायुसेना की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं।”

एक अन्य घटनाक्रम में उन्होंने कहा कि भारत ने जल भंडारण बांध पर हमला करके नीलम झेलम परियोजना को भी निशाना बनाया है। उन्होंने इसे एक खतरनाक संकेत बताया।

उन्होंने यह भी कहा कि हमले के समय पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में कई स्थानीय उड़ानें और 57 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही थीं और भारतीय हमलों से वे भी प्रभावित हो सकती थीं।

प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमले किए।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान को भारत द्वारा किए गए युद्ध के इस कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और वास्तव में इसका करारा जवाब दिया जा रहा है।’’

शरीफ ने कहा कि उनके सशस्त्र बल ‘‘बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।’’

पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अगले 48 घंटे तक सभी हवाई परिचालन के लिए बंद कर दिया है।

उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने भारतीय हमलों को पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का ‘घोर उल्लंघन’ करार दिया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘इसने (भारतीय कार्रवाई) क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल दिया है।’’

विदेश कार्यालय ने एक बयान में ‘भारतीय वायुसेना द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र में रहते हुए’ किए गए हमलों को ‘युद्ध का अकारण और स्पष्ट कृत्य’ करार दिया।

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘‘हम पूरी ताकत से जवाब देंगे। हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे, जिस तरह से इसे चुकाया जाता है।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया तीव्र और कूटनीतिक दोनों होगी और भारतीय हमले का जवाब देने में उसे ज्यादा समय नहीं लगेगा।

आसिफ ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए सभी स्थान खुले हैं, ताकि वे पुष्टि कर सकें कि उन्होंने आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया या नागरिकों को।’’

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पीओके के कोटली, मुजफ्फराबाद और बाग तथा पंजाब प्रांत के बहावलपुर और मुरीदके इलाकों को निशाना बनाया।

सैन्य प्रवक्ता ने समाचार चैनल ‘एआरवाई’ को बताया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारी वायुसेना के सभी विमान हवा में हैं। यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला भारत के हवाई क्षेत्र से किया गया। उन्हें कभी भी पाकिस्तान के क्षेत्र में आने और घुसपैठ करने की अनुमति नहीं दी गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान अपने हिसाब से उचित समय और स्थान पर इसका जवाब देगा। इस घोर उकसावे का जवाब दिया जाएगा।’’

प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले से भारत को जो ‘अस्थायी खुशी’ मिली है, उसकी जगह उसे स्थायी ग़म मिलेगा।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments