scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 23-24 फरवरी को रूस की यात्रा करेंगे: खबर

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 23-24 फरवरी को रूस की यात्रा करेंगे: खबर

Text Size:

मॉस्को/इस्लामाबाद, 21 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 23-24 फरवरी को रूस की यात्रा करेंगे। रूस की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने एक खबर में यह जानकारी दी।

यह किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पिछले 23 साल में पहली रूस यात्रा होगी।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने रविवार को एक खबर में बताया कि रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की यात्रा की तैयारी किए जाने की पुष्टि की है।

एजेंसी ने एक राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा, ‘‘ वह 23-24 फरवरी को यात्रा करेंगे।’’

पाकिस्तान और रूस ने हालांकि आधिकारिक तौर पर खान की यात्रा की कोई घोषणा नहीं की है।

पाकिस्तानी सूत्रों ने पहले बताया था कि खान के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करने की उम्मीद है।

पाकिस्तानी मीडिया ने पिछले सप्ताह एक खबर में बताया था कि यात्रा के दौरान पाकिस्तान और रूस के बीच बड़े समझौते होने की उम्मीद है, जिसमें दो अरब अमरीकी डॉलर की लागत से एक गैस पाइपलाइन के निर्माण के लिए रूस का निवेश करना भी शामिल है।

‘पाकिस्तान गैस स्ट्रीम परियोजना’ के संबंध में टोल-फ्री कार्यवाही और कर छूट पर बातचीत करने के लिए हाल ही में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पहुंचा था।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शीत युद्ध की समाप्ति के बाद मॉस्को की यात्रा करने के 23 साल बाद, इमरान खान रूस की यात्रा करने वाले पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री होंगे।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान की यात्रा की थी। रूसी मंत्री द्वारा नौ साल बाद पाकिस्तान की यात्रा की गई थी। यात्रा के दौरान, उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन की ओर से पाकिस्तानी नेतृत्व को संदेश दिया था कि रूस, इस्लामाबाद को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments