scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के पंजाब यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को होली मनाने से रोका, झड़प में 15 छात्र घायल

पाकिस्तान के पंजाब यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को होली मनाने से रोका, झड़प में 15 छात्र घायल

पंजाब यूनिवर्सिटी के “लॉ कॉलेज” में ये घटना हुई, जब करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक बार फिर हिन्दुओ पर अत्याचार होता देखा गया. पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के छात्रों पर पंजाब यूनिवर्सिटी में सोमवार को कट्टरपंथी इस्लामिक छात्र संगठन के सदस्यों ने हमला कर दिया. घटना में करीब 15 छात्र घायल हो गए. कथित तौर हिंदू समुदाय के छात्र होली मनाने के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में इकट्ठा हुए थे.

पंजाब यूनिवर्सिटी के “लॉ कॉलेज” में ये घटना हुई, जब करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए थे.

यूनिवर्सिटी के एक छात्र और एक प्रत्यक्षदर्शी काशिफ ब्रोही ने बताया, “जैसे ही छात्र “लॉ कॉलेज” के परिसर में इकट्ठा हुए, इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन होली मनाने से रोक दिया, जिसके कारण झड़प हुई. झड़प के परिणामस्वरूप 15 हिंदू छात्र घायल हो गए.

ब्रोही ने दावा किया कि उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से पूर्व अनुमति ली थी.

खेत कुमार के हाथ में इस दौरान चोट आई है. उसने कहा कि यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तब पीटा जब उन्होंने आईजेटी सदस्यों द्वारा जबरन होली मनाने से रोकने का विरोध करने के लिए कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

कुमार ने कहा, “हमने आईजेटी और हमें पीटने तथा प्रताड़ित करने में शामिल सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.”

वहीं आईजेटी (पंजाब यूनिवर्सिटी ) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस घटना में उसके छात्रों की संलिप्तता से इनकार किया.

पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लॉ कॉलेज के उद्यान में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी.

उन्होंने कहा, “अगर समारोह कमरे के अंदर मनाया जाता तो कोई समस्या नहीं होती.”

शहजाद ने कहा कि कुलपति ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.


यह भी पढ़ें: क्या है ‘ब्लू इकॉनमी’, भारत और दुनिया इसके बारे में क्यों बात कर रहे हैं


share & View comments