scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमविदेशपाकिस्तान को भारत के साथ अपने संबंध सुधारने की आवश्यकता : पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी

पाकिस्तान को भारत के साथ अपने संबंध सुधारने की आवश्यकता : पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

(ललित के झा)

वाशिंगटन,15 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तानी-अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने कहा है कि पाकिस्तानी नेतृत्व को इस डर से पार पाना होगा कि अगर वे भारत के साथ संबंध सुधारते हैं तो इससे उनकी राजनीतिक छवि पर असर पड़ेगा।

डोनाल्ड ट्रंप के कट्टर समर्थक व रिपब्लिकन पार्टी के नेता तरार ने भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर द्विपक्षीय संबंधों की पैरवी करते हुए कहा, ‘‘भारत के साथ विश्वास बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत मजबूत नेता हैं।’’

उन्होंने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘पहले भी उन्होंने (मोदी) पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर जाकर एक बड़ा राजनीतिक जोखिम उठाया था। वह उनके द्वारा लिया गया बहुत साहसिक कदम था और वह बहुत मजबूत नेता हैं। मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं।’’

तरार ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी नेतृत्व को इस डर से पार पाने की जरूरत है कि अगर वे भारत के साथ संबंध सुधारते हैं तो उनकी राजनीतिक छवि पर असर पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई बार भारत गया हूं। मेरा उससे गहरा नाता है। भारत के साथ मजबूत संबंध है…बहुत ज्यादा प्यार और बहुत ज्यादा जुड़ाव है। हम सदियों से इस उपमहाद्वीप में एक साथ रहते आ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व को कुछ साहसिक कदम उठाने चाहिए और भारत के साथ व्यापार व पर्यटन बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए।

तरार ने कहा, ‘‘भारत के साथ व्यापार पाकिस्तान के लिए अस्तित्व की लड़ाई है। नेतृत्व को राष्ट्रीय हित में साहसिक कदम उठाने की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अभी अलग-थलग है। उसे भारत के अलावा अफगानिस्तान और ईरान के साथ भी संबंध सुधारने की आवश्यकता है।

तरार ने कहा, ‘‘उसे चीन के साथ अपने संबंधों में संतुलन बिठाने की जरूरत है।’’

तरार ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद को लेकर चिंता के प्रमुख क्षेत्रों में भारत को विश्वास में लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज भारत केवल क्षेत्रीय शक्ति ही नहीं बल्कि एक ‘सुपरपावर’ बन गया है।

भाषा गोला शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments