scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमविदेशपाकिस्तान नौसेना ने हैंगर श्रेणी की चौथी पनडुब्बी का चीन में जलावतरण किया

पाकिस्तान नौसेना ने हैंगर श्रेणी की चौथी पनडुब्बी का चीन में जलावतरण किया

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 17 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान नौसेना की हैंगोर- श्रेणी पनडुब्बी श्रृंखला की चौथी पनडुब्बी ‘गाज़ी’ का चीन के शुआंगलियू बेस पर जलावतरण किया गया। अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी फौज की मीडिया शाखा आईएसपीआर के मुताबिक, सदाबहार सहयोगी चीन ने पाकिस्तानी नौसेना के लिए यह पनडुब्बी बनाई है और इसका निर्माण प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते के तहत किया गया है।

वुहान में आयोजित जलावतरण समारोह में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जो द्विपक्षीय सहयोग के और अधिक गहराने का प्रमाण है।

सेना के अनुसार, पाकिस्तान ने हैंगोर श्रेणी की आठ पनडुब्बियों की खरीद के लिए चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, और इस अनुबंध के तहत, चार पनडुब्बियों का निर्माण चीन में किया जा रहा है, और शेष चार का निर्माण कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (केएस एंड ईडब्ल्यू) द्वारा प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (टीओटी) के तहत पाकिस्तान में किया जाएगा।

सेना ने कहा, ‘इन पनडुब्बियों में उन्नत हथियार और सेंसर लगाए जाएंगे जो दूर से ही लक्ष्यों को भेदने में सक्षम होंगे।’

भाषा नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments