scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशबिलावल भुट्टो के बाद पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री के बिगड़े बोल, भारत को दी 'परमाणु युद्ध' की धमकी

बिलावल भुट्टो के बाद पाकिस्तान की मंत्री शाजिया मर्री के बिगड़े बोल, भारत को दी ‘परमाणु युद्ध’ की धमकी

शाजिया मर्री ने कहा कि, ‘भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारा परमाणु स्टेटस चुप रहने के लिए नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे.’

Text Size:

नई दिल्लीः पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान के बीच पार्टी के एक अन्य नेता ने भारत को ‘परमाणु युद्ध’ की चेतावनी दी है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बोल न्यूज के साथ शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शाजिया मर्री ने भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी.

मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद के पास परमाणु बम है और ‘जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकता है’.

दरअसल, शाजिया मर्री भुट्टो के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी.

एएनआई ने मंत्री के हवाले से कहा, ‘भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हमारा परमाणु स्टेटस चुप रहने के लिए नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे.’

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अगर भारत सरकार लड़ेगी तो उसे पाकिस्तान से जवाब मिलेगा और कहा कि परमाणु देश का दर्जा चुप रहने के लिए नहीं दिया गया है. पाकिस्तान भी जवाब देना जानता है.

उन्होंने कहा, ‘अगर आप बार-बार पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहेंगे, तो पाकिस्तान चुपचाप सुनता नहीं रहेगा, ऐसा नहीं होगा.’

बता दें कि शाजिया का यह बयान भारत द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमले और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ विवादित बयान को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद आया है.

अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक सत्र से इतर भुट्टो ने आरोप लगाया कि भारत सरकार महात्मा गांधी के बजाय हिटलर से प्रभावित है.

बिलावल ने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई बताया था.बिलावल का बयान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एस जयशंकर की ओर से पाकिस्तान को लताड़ लगाए जाने के बाद आया था.

वहीं, पाकिस्तानी नेता की असभ्य टिप्पणियों का भारत ने करारा जवाब दिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था, ‘ ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर है.’

उन्होंने कहा खा, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री की हताशा अपने ही देश में आतंकवादी उद्यमों के मास्टरमाइंडों के प्रति दिखाई दे रही है, जिन्होंने आतंकवाद को अपनी नीति का हिस्सा बना लिया है. पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है.’

इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पीएम पर दिए बयान पर उनका भारत में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. भाजपा ने शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया.


यह भी पढ़ेंः अमित शाह की अध्यक्षता में अहम बैठक के दौरान ममता ने दिखाए तेवर, अलग से भी दोनों नेताओं ने की मुलाकात


 

share & View comments