scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के मंत्री ने तोशाखाना मामले पर इमरान खान के आरोपों का खंडन किया

पाकिस्तान के मंत्री ने तोशाखाना मामले पर इमरान खान के आरोपों का खंडन किया

Text Size:

इस्लामाबाद, सात अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में शीर्ष सैन्य अधिकारियों के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आरोपों का खंडन करते हुए रविवार को कहा कि उनके दावे ‘झूठे, मनगढ़ंत और निराधार’ हैं।

क्रिकेटर से नेता बने 71 वर्षीय खान ने आरोप लगाया था कि वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व ने उनकी आवाज को दबाने की कोशिश के तहत उन्हें और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में ‘फंसाया’ है।

उच्च न्यायालय ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को सुनाई गई 14 साल की सजा को एक अप्रैल को निलंबित कर दिया था।

शनिवार को, ‘एक्स’ पर खान की ओर से कहा गया कि वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व सरकार के कामकाज को संचालित कर रहा है।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, खान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने रविवार को ‘एक्स’ पर कहा कि खान के आरोप ‘झूठे, मनगढ़ंत और निराधार’ हैं।

भाषा

नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments