नई दिल्ली: पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को संसद में स्वीकार किया कि पुलवामा हमला उनकी सरकार ने कराया था. संघीय मंत्री ने नेशनल असेंबली में कहा कि यह इमरान खान के नेतृत्व में पुलवामा हमला पाकिस्तान के लिए बड़ी कामयाबी थी.
ये बातें उन्होंने तब कही जब कल संसद के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने अभिनंदन रिहाई को लेकर इमरान सरकार के रुख का खुलासा किया.
#WATCH| पाकिस्तान के संघीय मंत्री फवाद चौधरी नेशनल असेंबली में कहते हैं कि इमरान खान के नेतृत्व में पुलवामा एक बड़ी उपलब्धि थी। pic.twitter.com/3IetlkYxU0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2020
फवाद चौधरी ने नेशनल असेंबली में अयाज सादिक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी बातों को सरासर झूठ करार दिया. यही नहीं उन्होंने कहा, ‘हमने हिंदुस्तान को घुस के मारा है जनाब स्पीकर और पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है वह इमरान सरकार में इस कौम (पाकिस्तान) की कामयाबी है. उसके हिस्सेदार आप सब भी हैं. उसके हिस्सेदार हम सब भी है.’
इससे पहले पाकिस्तान पुलवामा हमले की जिम्मेदारी नहीं ले रहा था, जबकि भारत के पास इसका सबूत है. भारत ने बार-बार इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही थी.