लाहौर, 17 मई (भाषा) पाकिस्तान की छावनी सैन्य पुलिस ने ‘जिन्ना हाउस’ के रूप में विख्यात ऐतिहासिक कोर कमांडर लाहौर हाउस जनता के लिए खोल दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नौ मई को गिरफ्तार के बाद उनके समर्थकों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और इस इस इमारत को आग लगा दी थी।
पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि लाहौर छावनी में प्रदर्शन के दौरान आगजनी करने वालों द्वारा ‘ऐतिहासिक स्मारक’ को पहुंचाए गए नुकसान को दिखाने के वास्ते जनता के लिए खोला गया है।
खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नौ मई को जिन्ना हाउस पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.