scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमविदेशमुनीर के ‘भारत मर्सिडीज, पाकिस्तान पत्थरों भरा ट्रक’ वाले बयान—की पाकिस्तान के गृहमंत्री ने दी पुष्टि

मुनीर के ‘भारत मर्सिडीज, पाकिस्तान पत्थरों भरा ट्रक’ वाले बयान—की पाकिस्तान के गृहमंत्री ने दी पुष्टि

मुनीर ने यह अनोखी तुलना इस महीने की शुरुआत में अमेरिका दौरे के दौरान एक निजी डिनर में की थी, जिसे दिप्रिंट ने सबसे पहले रिपोर्ट किया था. नकवी का कहना है कि उन्होंने ब्रसेल्स में भी ऐसा ही कहा था.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने दिप्रिंट की उस रिपोर्ट की पुष्टि कर दी है, जिसमें फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत की तुलना एक “चमचमाती मर्सिडीज” और पाकिस्तान की तुलना “कंकड़-पत्थरों से भरे डंप ट्रक” से की थी. नकवी ने सार्वजनिक रूप से वही बात दोहराई और सेना प्रमुख को उद्धृत किया.

यह अनोखी उपमा मुनीर ने इस महीने अमेरिका दौरे के दौरान फ्लोरिडा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों से मुलाकात में दी थी.

लाहौर में एक सेमिनार के दौरान नकवी ने कहा, “हमारी खुफिया एजेंसियों के पास पहले से ही जानकारी होती है और इसी वजह से हमें जीत मिली. फील्ड मार्शल ने ब्रसेल्स में भी सऊदी डेलिगेशन को यही कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है और पाकिस्तान पत्थरों से भरा डंप ट्रक. अब आप सोचिए, जब दोनों टकराएंगे तो मर्सिडीज का क्या हाल होगा. सऊदी डेलिगेशन चुप हो गया.”

जैसा कि दिप्रिंट ने रिपोर्ट की थी कि मुनीर ने अमेरिका में एक निजी डिनर पर भी यही बयान दिया था. उस दौरान उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर भारत के साथ जंग में पाकिस्तान को अस्तित्व का संकट आया तो वह “आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे” और क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे.

फ्लोरिडा में अदनान असद द्वारा दिए गए लंच में मुनीर ने कहा था, “भारत चमचमाती मर्सिडीज की तरह हाईवे पर दौड़ रहा है, लेकिन हम कंकड़-पत्थरों से भरा ट्रक हैं. अगर ट्रक कार से टकराएगा तो ज़्यादा नुकसान किसका होगा?” दिप्रिंट की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं.

नकवी ने न केवल मुनिर के बयान की पुष्टि की, बल्कि मई में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाक के बीच हालिया सैन्य तनातनी पर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने दावा किया कि मई में हुई झड़प के दौरान पाकिस्तान को पहले से भारत की योजनाओं की खबर थी. नकवी ने कहा, “भारत ने जो भी रणनीति बनाई, हमें समय रहते पता चल गया.” साथ ही उन्होंने दावा किया कि मिसाइल हमलों में पाकिस्तान की अहम सैन्य संपत्तियों को कोई नुकसान नहीं हुआ — हालांकि, स्वतंत्र विशेषज्ञों द्वारा जारी सैटेलाइट तस्वीरों ने इस दावे को गलत ठहराया है.

भारत पर किए गए जवाबी हमले की तारीफ करते हुए नकवी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को टार्गेट किया, जो नागरिक इलाकों के पास थे, लेकिन किसी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “हमने उनका सबसे बड़ा तेल डिपो नष्ट किया. तभी हमें यकीन हुआ कि ऊपर वाला हमारी मदद कर रहा है.” बहरहाल यह दावा भी किसी सबूत या सैटेलाइट तस्वीर से पुष्ट नहीं होता.

नकवी ने इस पूरे मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की अहम भूमिका की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “सेना, वायुसेना, नौसेना और सरकार की सराहना की जाती है, लेकिन हमारी एजेंसियां पीछे से बहुत महत्वपूर्ण काम कर रही थीं.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दिप्रिंट एक्सक्लूसिव: USA में आसिम मुनीर की भारत को परमाणु धमकी—‘आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे’


 

share & View comments