इस्लामाबाद, 24 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान ने सोमवार को चीन निर्मित एक बहुउद्देश्यीय फ्रिगेट (तेज गति से चलने वाला युद्धपोत) और कतर द्वारा दिए गए 10 हेलीकॉप्टरों को अपनी नौसेना में शामिल किया।
पाकिस्तान नौसेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पीएनएस तुगरिल फ्रिगेट और 10 सी किंग हेलीकॉप्टरों को कराची के ‘डॉकयार्ड’ में आयोजित एक समारोह में नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया।
पाकिस्तान नौसेना के लिए चार फ्रिगेट के अनुबंध पर जून 2018 में पाकिस्तान और चीन के बीच हस्ताक्षर किए गए थे। वहीं सी किंग हेलीकॉप्टर कतर ने पाकिस्तान में उपहार में दिए हैं।
पीएनएस तुगरिल अपनी तरह का पहला पोत है जिसे शंघाई के एक ‘शिपयार्ड’ में बनाया गया है।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.