scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमविदेशपाकिस्तान को हराने के बाद बोले रोहित शर्मा, 'एकतरफा के बजाय ऐसी जीत पसंद'

पाकिस्तान को हराने के बाद बोले रोहित शर्मा, ‘एकतरफा के बजाय ऐसी जीत पसंद’

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम 10 . 15 रन पीछे रह गई .

Text Size:

दुबई: चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर एशिया कप में जीत के साथ आगाज करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें एकतरफा जीत की बजाय इस तरह के मैच जीतना अधिक पसंद है .

जीत के लिये 148 रन का लक्ष्य भारत ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया .

रोहित ने मैच के बाद कहा , ‘हमें पारी आधी होने के बाद भी भरोसा था . इसी तरह का भरोसा हम इस टीम को देना चाहते हैं कि मैच में किस तरह वापसी की जाती है . हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी को अपनी भूमिका पता है.’

उन्होंने कहा , ‘एकतरफा जीत दर्ज करने से ऐसे मैच जीतना बेहतर है . ’

उन्होंने अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा , ‘पिछले एक साल से हमारे तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं . कई बार चुनौतियां मिलती हैं लेकिन उनका सामना करके ही हम आगे बढ सकते हैं .’

हरफनमौला प्रदर्शन करके मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या के बारे में उन्होंने कहा ,‘हार्दिक ने टीम में वापसी के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है . उसने आईपीएल भी बहुत अच्छा खेला . उसकी बल्लेबाजी के बारे में हम जानते हैं और वह बेहतरीन फॉर्म में है .’

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम 10 . 15 रन पीछे रह गई .

उन्होंने कहा , ‘हमने मैच में अपने तेज गेंदबाजों के दम पर वापसी भी की लेकिन हम 10 . 15 रन पीछे रह गए थे . हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करके भारत को जीत दिलाई .’

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.)


यह भी पढ़ें: बिजली, स्कूल, सड़कें या अस्पताल- ‘मुफ्त रेवड़ियों’ पर रोक लगाना मोदी के लिए भी आसान क्यों नहीं


 

share & View comments