scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में बढ़ते मॉब वायलेंस की घटनाओं पर मानवाधिकार आयोग ने गहरी चिंता जताई

पाकिस्तान में बढ़ते मॉब वायलेंस की घटनाओं पर मानवाधिकार आयोग ने गहरी चिंता जताई

पूर्व पीएम इमरान खान की सरकार पाकिस्तान में धार्मिक हिंसा को रोकने में नाकाम रहे. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तान में लिंचिंग, सिर कलम करना और ईशनिंदा कानूनों का दुरुपयोग आम घटना है.

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने रविवार को कराची में भीड़ द्वारा डकैती के शक में एक शख्स को पीटने और गोली मार कर हत्या करने की घटना के बाद देश में बढ़ते मॉब वायलेंस के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है.

ट्विटर पर आयोग ने लिखा, ‘एचआरसीपी हाल ही में कराची में एक शख्स को डकैती के शक में पीट-पीटकर और गोली मार कर हत्या करने की घटना को देखते हुए मॉब वायलेंस को लेकर चिंतित है.’

उसने आगे कहा, ‘हालांकि यह समाज की बढ़ती क्रूरता और आसाना से हथियार मिल जाने के लक्षण है, यह बढ़ती गरीबी और कानून के शासन के प्रति लोगों के मोहभंग से भी जुड़ा है.’

एचआरसीपी ने अपने बयान में कहा कि संघिय और प्रांतीय सरकारों और पुलिस को विशेष कदम उठाने चाहिए साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की रणनीतिक तैनाती की जाए.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में देश में भीड़ द्वारा की गई हिंसा में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

पिछले महीने, 29 जून को संदिग्ध चोर को पुलिस ने कराची के ओरंगी शहर में जौहर चौक पर एक परिवार से फोन छीनने के शक में पकड़ा था.

संदिग्ध को भीड़ ने प्रताड़ित किया और उसपर गोली चली दी. इसके बाद उसके हाथ पैर बांध कर आग के हवाले कर दिया गया था. बाद में उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसी तरह कस्बा कॉलोनी में भी संदिग्धों को भीड़ ने पीटा था जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया था.

पाकिस्तान पंजाब के खानेवाल जिले के जंगल डेरा गांव में कुरान की बेअदबी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला था.

एक और घटना में पाकिस्तान के गुजरनवाला में स्क्रैप डीलर की बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने हत्या कर दी थी.

पीड़ित की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई थी जो एक स्क्रैप डीलर थे, सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे जीटी रोड पर पिंडी बाईपास के पास अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था. उसकी बाईक में पेट्रोल खत्म हो जाने से वो पैदल उस ले कर जा रहे थे.

डॉन ने पीड़ित के भाई का हवाला देते हुए कहा, ‘जैसे ही वह पंप पर पहुंचा, चीखना-चिल्लाना शुरू हो गया, इसलिए मैं और मेरे साथी तुरंत पेट्रोल पंप के आसपास पहुंचे और देखा कि अशरफ को कार से बांध दिया गया था और वकास अब्बास उसे पीट रहा था.’

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में धार्मिक हिंसा दुनिया के किसी भी देश की तुलना में ज्यादा है. पूर्व पीएम इमरान खान की सरकार पाकिस्तान में धार्मिक हिंसा को रोकने में नाकाम रहे. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तान में लिंचिंग, सिर कलम करना और ईशनिंदा कानूनों का दुरुपयोग आम घटना है.


यह भी पढ़ें: अभिषेक बनर्जी पर क्यों निर्भर होती जा रही है ममता की तृणमूल कांग्रेस


share & View comments