scorecardresearch
Monday, 3 March, 2025
होमविदेशपाकिस्तान : तीर्थयात्रा के लिए भारत में प्रवेश करने से पहले हिंदू युवक का अपहरण

पाकिस्तान : तीर्थयात्रा के लिए भारत में प्रवेश करने से पहले हिंदू युवक का अपहरण

Text Size:

कराची, 28 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान में एक हिंदू युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने उस समय अगवा कर लिया जब वह और उसका परिवार भारत में तीर्थयात्रा के लिए वाघा सीमा पार करने वाले थे।

युवक की बहन ने यह दावा करते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख और सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की है।

निर्मला ने बताया कि उनके भाई ओम प्रकाश कुमार को 21 फरवरी को लाहौर की ओर वाघा सीमा स्थित आव्रजन कार्यालय से अगवा कर लिया गया और वह अब भी लापता हैं।

यह परिवार कराची से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में दक्षिणी सिंध प्रांत के मीरपुरखास में रहता है।

सामाजिक कार्यकर्ता शिवा काछी द्वारा बृहस्पतिवार देर रात सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में निर्मला ने बताया कि वह और उसका परिवार ओम प्रकाश समेत गंगा तीर्थयात्रा के लिए भारत जा रहे थे।

पेशे से डॉक्टर निर्मला ने बताया कि जब वे सभी लोग आव्रजन काउंटर पर थे, तब सादे कपड़ों में कुछ लोग प्रकाश के पास आए और उनसे पूछताछ करने लगे।

निर्मला ने बताया कि बाद में उन्होंने ओम प्रकाश का पासपोर्ट, वीजा फॉर्म और मोबाइल फोन ले लिया तथा उसे दूसरे कमरे में ले गए।

निर्मला ने कहा, ‘‘ जब मैंने पूछताछ की और रोने लगी तो उनमें से एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं अपने परिवार को वापस घर ले जाऊं। हम केवल इतना जानते हैं कि उसके बाद वे लोग मेरे भाई को किसी अज्ञात स्थान पर ले गए और वह अभी तक वापस नहीं आया है।’’

इस घटना को एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन सरकार या संबंधित विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments