scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमविदेशपाकिस्तान:पंजाब में भारी हथियारों से लैस डाकुओं ने पुलिस चौकी पर हमला किया, पाच पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान:पंजाब में भारी हथियारों से लैस डाकुओं ने पुलिस चौकी पर हमला किया, पाच पुलिसकर्मियों की मौत

Text Size:

लाहौर, एक अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी हथियारों से लैस कई दर्जन डाकुओं ने एक पुलिस चौकी पर हमला किया जिसमें विशिष्ट बल के पांच पुलिसकर्मी मारे गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर ने बताया कि राकेट लॉचर और ग्रेनेड से लैस करीब 40 डाकुओं ने बृहस्पतिवार रात रहीम यार खान में शेखानी पुलिस चौकी पर हमला कर किया।

अनवर ने बताया, ‘‘डाकुओं ने आधी रात को कायरतापूर्ण हमला किया।’’

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पंजाब पुलिस के विशिष्ट बल के पांच अधिकारी मारे गए।

मारे गए तीन अधिकारी बहावलनगर से थे, जबकि अन्य दो रहीम यार खान से थे।

बयान में कहा गया है कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में उनमें से एक डाकू भी मारा गया।

पुलिस ने क्षेत्र में प्रवेश और निकास बिंदुओं को सील कर दिया है और डाकुओं को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments