scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशतालिबान की धमकी से बचकर अफगानिस्तान की जूनियर महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ी कैसे पहुंचे पाकिस्तान

तालिबान की धमकी से बचकर अफगानिस्तान की जूनियर महिला फुटबॉल टीम के खिलाड़ी कैसे पहुंचे पाकिस्तान

32 अफगान महिला फुटबॉल खिलाड़ी और उनके परिवार के सदस्य एक ब्रिटिश एनजीओ और फीफा से निलंबित पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ की मदद से पाकिस्तान पहुंचे.

Text Size:

नई दिल्ली: फूलों के गुलदस्ते और गुलाब की मालाओं के साथ पाकिस्तान ने बुधवार को अफगानिस्तान से आए कुछ आगंतुकों का स्वागत किया. नहीं, ये तालिबान नहीं है. ये आगंतुक हैं अफगानिस्तान की जूनियर महिला फुटबॉल खिलाड़ी जो करीब तीन हफ्ते पहले देश छोड़ने के अपने आखिरी असफल प्रयास के बाद से तालिबान से छुपी हुई थीं. अब वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ पाकिस्तान पहुंच गयी हैं. वहीं कुछ पाकिस्तानी सोच रहे हैं कि क्या वे अब पाकिस्तानी झंडे के तले खेलेंगी.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद हुसैन ने महिला अफगान खिलाड़ियों के आगमन की पुष्टि की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘हम अफगानिस्तान महिला फुटबॉल टीम का स्वागत करते हैं जो अफगानिस्तान से तोरखम सीमा पर पहुंचीं. खिलाड़ियों के पास वैध अफगानिस्तान पासपोर्ट, पाक वीजा था.’

पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने 32 खिलाड़ियों को निकालने के लिए आपातकालीन वीजा जारी किया था. ये वही खिलाडी हैं जिन्हे तालिबान से धमकियां मिल रही थीं. सीनियर खिलाड़ी 24 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने में सफल रहे थे लेकिन जूनियर सदस्य दस्तावेज़ न होने के कारण नहीं जा सके.

इस बीच, महिला क्रिकेटर्स अभी भी काबुल में छुपी हुई हैं और उन्हें जल्द ही बाहर निकालने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: मिर्ची, नींबू और हर वो चीज़ हटा लीजिए, जो आपकी नंबर प्लेट को छिपा लेती हो, वरना दिल्ली पुलिस से होगा सामना


तालिबान की धमकी

तालिबान की वापसी ने कलाकारों, खिलाड़ियों- विशेषकर महिला एथलीटों और पत्रकारों की स्वतंत्रता को खतरे में डाल दिया है.

तालिबान के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि उनकी सल्तनत में महिलाओं को कोई भी खेल खेलने से मनाही है.

अफगानिस्तान महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान खालिदा पोपल ने खिलाड़ियों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हटाने, अपनी सार्वजनिक पहचान मिटाने और अपनी किट जला देने का आग्रह किया था.

अगस्त में द गार्जियन को दिए एक साक्षात्कार में, पोपल ने अपनी निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था, ‘सीने पर उस बैज को अर्जित करने के लिए, खेलने का अधिकार पाने और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए, हमें खुद पर कितना गर्व था.’

24 अगस्त को, 77 अफगान एथलीट काबुल छोड़ ऑस्ट्रेलिया निकल गए. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल खिलाड़ी क्रेग फोस्टर और मानवाधिकार वकील और पूर्व ओलंपियन निक्की ड्राइडन ने इसमें खिलाडियों की सहायता की.

फोस्टर ने एक साक्षात्कार में कहा था, ‘हम सभी महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक समानता के मुद्दों को गंभीरता से महसूस करते हैं. हम लंबे समय से यहां ऑस्ट्रेलिया में खेल में काम कर रहे हैं और बहादुर, साहसी, महिला फुटबॉलर और पैरालिंपियन, जो सिर्फ अपने खेलने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए खतरे में हैं, ये गलत था.’

फोस्टर ने महिला फुटबॉलरों के ऑस्ट्रेलियाई सरकार को धन्यवाद के तौर पर दिए सुंदर पत्र और कुछ हाथ से खींची बनायीं हुई तस्वीरों को भी साझा किया था.

महिला फुटबॉलरों को अफगानिस्तान छोड़ने में मदद करने के इस प्रयास के पीछे ब्रिटेन स्थित एनजीओ फुटबॉल फॉर पीस का हाथ था.

अगस्त में, फीफा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों के महासंघ फिफ्प्रो के साथ मिल कर दुनिया भर की सरकारों को अफगान खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करने के लिए लिखा था.

लोगों की प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी नागरिकों ने तालिबान शासन से अफगान खिलाड़ियों की मदद करने के कदम का स्वागत किया है. कुछ ने सोचा कि क्या खिलाड़ी अब पाकिस्तान के झंडे तले खेलेंगे.

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी फिल्म निर्माता सिन्थिआ रिची ने भी युवा फुटबॉलरों का स्वागत किया.

एक पत्रकार ने इसे पाकिस्तान सरकार द्वारा ‘बहुत उदार कदम’ बताया.

कई लोगों ने खालिदा पोपोल की खिलाड़ियों को निकालने में उनके प्रयासों की सराहना भी की.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: 2020 में SC/STs के साथ अपराध 9% बढ़े लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों में आई कमी: NCRB डेटा


 

share & View comments