scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमविदेशपाकिस्तान: बलूचिस्तान में चार आतंकवादी ढेर

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में चार आतंकवादी ढेर

Text Size:

कराची, 29 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान प्रांत के कलात जिले में चार आतंकवादियों को मार गिराया है।

अंतर-सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) के अनुसार, कलात जिले में आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी के दौरान उन्हें मार गिराया गया।

आईएसपीआर ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के कलात, कोहलू और पंजगुर क्षेत्रों में तीन अलग-अलग खुफिया-आधारित अभियानों में कम से कम 17 आतंकवादियों को मार गिराया।

इस बीच, इस्लामाबाद स्थित ‘पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज’ (पीआईसीएसएस) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए 2025 सबसे घातक वर्ष साबित हुआ, जिसमें 2,115 आतंकी हताहत हुए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 664 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए, जबकि 580 नागरिक आतंकी हमलों का शिकार बने।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments