scorecardresearch
बुधवार, 16 अप्रैल, 2025
होमविदेशपाकिस्तान : आबकारी पुलिस के सचल दस्ते पर बंदूकधारियों के हमले में चार की मौत

पाकिस्तान : आबकारी पुलिस के सचल दस्ते पर बंदूकधारियों के हमले में चार की मौत

Text Size:

पेशावर, 13 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने आबकारी पुलिस के सचल दस्ते पर गोलीबारी की जिसमें एक उपनिरीक्षक समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बंदूकधारियों ने नौशेरा जिले के तारू जब्बा में मुख्य जीटी रोड पर आबकारी पुलिस के सचल दस्ते को निशाना बनाया।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में एक उपनिरीक्षक, दो कांस्टेबल और एक चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इलाके में तलाश अभियान जारी है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने पुलिस को गोलीबारी में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री अली अमीन ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

भाषा रवि कांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments