scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमविदेशपाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पाबंदी 23 सितंबर तक के लिए बढ़ाई

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पाबंदी 23 सितंबर तक के लिए बढ़ाई

Text Size:

लाहौर, 20 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के प्रशासन ने बुधवार को भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश की पाबंदी 23 सितंबर तक बढ़ा दी।

पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक नया नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध को एक महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की है।

प्राधिकरण ने कहा, ‘‘भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित सभी विमानों को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। यह प्रतिबंध भारत के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिये गए सैन्य और नागरिक विमानों पर भी लागू रहेगा।’’

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर यह प्रतिबंध सबसे पहले 23 अप्रैल को एक महीने के लिए लगाया गया था।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments