scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमविदेशपाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री डार 17 अगस्त से ब्रिटेन का दौरा करेंगे

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री डार 17 अगस्त से ब्रिटेन का दौरा करेंगे

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 16 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इसहाक डार 17 से 19 अगस्त तक ब्रिटेन की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए अपनी ब्रिटिश समकक्ष एंजेला रेनर और अन्य के साथ बैठक करेंगे। पाकिस्तान की सरकार ने शनिवार को यह घोषणा की।

विदेश कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा कि डार, जो विदेश मंत्री भी हैं, राष्ट्रमंडल महासचिव शर्ली अयोर्कर बोटचवे के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा वह ब्रिटेन की उपप्रधानमंत्री रेनर, पाकिस्तान के लिए संसदीय अवर सचिव हामिश फाल्कनर के साथ बैठक करेंगे।

उपप्रधानमंत्री लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में संचालित पंजाब भूमि अभिलेख प्राधिकरण की एक परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।

इस पहल का उद्देश्य प्रवासी समुदाय के सदस्यों को पाकिस्तान में भूमि दस्तावेजीकरण संबंधी मुद्दों को दूरस्थ रूप से सुलझाने में सहायता करना है।

इसके अतिरिक्त डार ब्रिटिश सांसदों, कश्मीरी नेताओं और ब्रिटिश-पाकिस्तानी समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच घनिष्ठ संबंध हैं, जिनमें नियमित उच्च-स्तरीय यात्राएं और मजबूत संस्थागत संबंध शामिल हैं।

दोनों देश 2011 से उन्नत रणनीतिक वार्ता में शामिल हैं, जिससे व्यापार, आर्थिक वृद्धि और विकास, सांस्कृतिक सहयोग, सुरक्षा और शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर उनके बीच संवाद गहरा और व्यापक हुआ है।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments