scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशवाह रे पाकिस्तान! इमरान खान के लिए नोबल शांति पुरस्कार की मांग

वाह रे पाकिस्तान! इमरान खान के लिए नोबल शांति पुरस्कार की मांग

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि भारतीय नेतृत्व के युद्ध उन्माद और आक्रामकता के कारण दो परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव पैदा हुआ.

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में शनिवार को एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव घटाने में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान को नोबल शांति पुरस्कार देने की मांग की गई है. जियो न्यूज के मुताबिक, सूचना मंत्री फवाद चौधरी द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि भारतीय नेतृत्व के युद्ध उन्माद और आक्रामकता के कारण दो परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव पैदा हुआ और वे दोनों देशों को युद्ध के कगार पर ले आया.

प्रस्ताव में कहा गया है कि इमरान खान समझदारी के साथ हालात को शांति की ओर ले गए और इसलिए उन्हें नोबल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए. शुक्रवार को ट्विटर पर हैशटैग नोबल पीस प्राइज फॉर इमरान खान सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा था.

विभिन्न संघर्षो पर एशिया क्षेत्र (पाकिस्तान-भारत, अफगानिस्तान-अमेरिका, मध्य पूर्व) में संवादों और उनके शांति प्रयासों के लिए इमरान खान को 2020 का नोबल शांति पुरस्कार देने हेतु नॉर्वे की नोबल समिति को एक ऑनलाइन याचिका भेजी गई है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद बोले- किसी दबाव में रिहा नहीं किया अभिनंदन को


चेंज डॉट ओआरजी वेबसाइट पर ऑनलाइन याचिका में कहा गया है, ‘उनका (खान) योगदान नोबल के साथ अंतर्राष्ट्रीय मान्यता का हकदार है. क्षेत्र में शांति बहाली और सैनिक शासन के पुनरुत्थान को हतोत्साहित करने के उनके मकसद को मान्यता और उसकी सराहना की जानी चाहिए.’

वैसे तो पाकिस्तान भारतीय सीमा पर सीज फायर का उल्लघंन कर रहा है. पिछले दिनों पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत के बाद भारत ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने फरवरी में बालाकोट में आतंकी ट्रेनिंग शिविरों पर एयरस्ट्राइक की और पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया.

इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में अपने लड़ाकू विमान एफ-16 से नौशेरा सेक्टर में बमबारी की जिसके बाद भारत ने भी इसका जवाब दिया और एफ-16 विमान को भारतीय सीमा में उड़ा दिया. लेकिन हमारे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का पाराशूट पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा गिरा.


यह भी पढ़ें: भारत के साथ खूनी-संघर्ष, 50 वर्षों से चला आ रहा आत्म-विनाश कैसे रोकेंगे इमरान


अभिनंदन को हिरासत में लेकर जिस तरह से पाकिस्तानी सेना और सरकार ने उसके साथ बदसलूकी की और अत्याचार किया उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पाकिस्तान की चौतरफा किरकिरी हुई. वहीं पाकिस्तान पर दुनिया भर का दवाब बढ़ा कि तब प्रधानमंत्री इमरान खान ने सदन को संबोधित करते हुए कहा था कि हम शांति का संदेश देते हुए अभिनंदन को रिहा कर रहे हैं. अभिनंदन की रिहाई के दौरान भी पाकिस्तान ने कागजी कार्रवाई के नाम पर चार घंटे से अधिक का समय लिया और उसका एक वीडियो भी वायरल किया.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments