scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमविदेश'पाकिस्तान संकट का असर अफगानिस्तान पर नहीं पड़ेगा'- तालिबान

‘पाकिस्तान संकट का असर अफगानिस्तान पर नहीं पड़ेगा’- तालिबान

पाकिस्तान में इमरान खान को 10 अप्रैल को सत्ता से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संसद में विश्वास मत हार गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: तालिबान ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान में लगातार बढ़ते राजनीतिक संकट का अफगानिस्तान पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान के प्रशासन में बदलाव के कारण अफगानिस्तान की स्थिति पर असर पड़ सकता है.

इस्लामिक अमीरात के उप प्रवक्ता इनामुल्ला समांगानी ने कहा कि इस्लामिक अमीरात दोनों देशों के बीच अच्छे आर्थिक और राजनीतिक संबंध चाहता है.

उन्होंने आगे कहा कि ‘पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक संकट का अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंधों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.’

इस बीच, राजनीतिक विश्लेषकों ने दावा किया कि अफगानिस्तान की स्थिति पर कुछ असर पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान में प्रशासन में एक बड़ा बदलाव होगा.

एक पाकिस्तानी पत्रकार ताहिर खान ने एक बयान में कहा कि ‘इस बात की संभावना है कि दोनों पक्षों के बीच विचार विमर्श बढ़ेगा और नीति को बेहतर बनाने के लिए चीजें शामिल हो सकती है.

जब नई सरकार बनेगी तो वह अपनी नई घोषणा करेगी लेकिन नीति के मामले में मुझे नहीं लगता कि अफगानिस्तान के बारे में बहुत कुछ बदलेगा.

अर्थशास्त्री हामिद अजीज मुजादीदी ने कहा, ‘पाकिस्तान में राजनीतिक संकट अफगानिस्तान के लोगों और सरकार के आर्थिक संबंधों को प्रभावित करेगा.’

गौरतलब है कि पाकिस्तान में इमरान खान को 10 अप्रैल को सत्ता से बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संसद में विश्वास मत हार गए थे.


यह भी पढ़ें: बेतरतीबी भरा जीवन जीने वाले पंजाब के क्रांतिकारी कवि लाल सिंह दिल की दास्तां


share & View comments