scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोविड-19 पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोविड-19 पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

शनिवार को शाहिद अफरीदी ने खुद कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाबत ट्वीट कर इस बारे में देश व दुनिया को बताया और लोगों से उनके स्वास्थ्य के लिए दुआ करने की बात कही है.

Text Size:

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. शनिवार को उन्होंने इस बाबत खुद ही यह जानकारी दी कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले हैं. वह इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले पहले ‘हाई-प्रोफाइल’ क्रिकेटर बन गये हैं.

अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं गुरूवार से स्वस्थ्य महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था. मैंने जांच करायी और दुर्भाग्य से मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं. जल्दी स्वस्थ होने की दुआओं की जरूरत है, इंशाअल्लाह. ’

कोविड-19 पॉजिटिव का ट्वीट किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में उनके साथी खिलाड़ी और प्रशंसकों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआ करनी शुरू कर दी है.

कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद से ही अफरीदी पाकिस्तान में लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं उनका फाउंडेशन और क्रिकेट टीम के लोग पाकिस्तान के कई इलाकों में राशन पहुंचाने के साथ साथ लोगों को जागरूक करने के काम में लगे हैं.

फिलहाल पाकिस्तान में एक लाख 32 हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हैं साथ ही यहां भी अब तक ढ़ाई हजार से अधिक लोगों की वायरस के चपेट में आने से मौत हो चुकी है.

पाकिस्तान के लिये 1998 से 2018 के बीच खेलने वाले अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

पीओके में मोदी को बताया था डरपोक

बता दें कि पिछले दिनों शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गए थे, जहां उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ बयान दिये थे. उन्होंने पीएम मोदी को डरपोक तक बताया था. इसके साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों को कराची ले जाना चाहते हैं.

पीएम मोदी के खिलाफ बोले जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के भी खिलाड़ियों ने उन्हें हद में रहने की सलाह दी थी.

share & View comments