(अनीसुर रहमान)
ढाका, 27 मार्च (भाषा) पाकिस्तान ने बांग्लादेश को उसके स्वतंत्रता और राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी है। पाकिस्तान ने भरोसा जताया है कि आने वाले वर्षों में ‘‘दोनों देशों के लोगों के आपसी हित’’के लिए दोनों देशों के बीच ‘‘दोस्ती का संबंध’’और मजबूत होगा।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम 25 मार्च 1971 की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में अचानक की गई कार्रवाई से शुरू हुआ और उसी साल 16 दिसंबर को समाप्त हुआ।
उसी साल पाकिस्तान ने हार स्वीकार की और ढाका में स्वतत्रंता सेनानियों और भारतीय सैनिकों के गठबंधन बल के सामने बिना शर्त आत्मसमर्पण किया।
बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ने 26 मार्च 1971 को बांग्लादेश की आजादी की घोषणा की।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष ए के अब्दुल मोमेन को शनिवार को भेजे संदेश में कहा, ‘‘ बांग्लादेश की सरकार और लोगों को बांग्लादेश जनवादी गणराज्य की 51वीं सालगिरह पर हृदय से बधाई देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।’’
कुरैशी ने कहा कि उन्हें ‘‘पूरा भरोसा है कि हमारे देशों के संबंध जो साझा इतिहास, समान आस्था और भावना, अच्छे पड़ोसी होने की भावना पर अधारित हैं, आने वाले सालों में और मजबूत होंगे ताकि दोनों देशों के लोगों को लाभ हो।’’
इससे पहले शनिवार को ढाका में आयोजित कार्यक्रम से इतर मोमेन ने संवाददाताओं से बातचीत में पाकिस्तान से मांग की थी कि उसे 1971 के युद्ध में अत्यधिक अत्याचार करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.