scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान ने 31 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

पाकिस्तान ने 31 भारतीय मछुआरों को पकड़ा

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 20 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के समुद्री प्राधिकारियों ने देश के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में 31 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है और उनकी पांच नौकाओं को जब्त कर लिया है । यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) ने कहा कि उसने शुक्रवार को पाकिस्तान विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में गश्त के दौरान घुसपैठ करने वाली नौकाओं को पकड़ा।

पीएमएसए ने कहा कि उसके एक ‘‘जहाज ने 31 चालक दल के साथ मछली पकड़ने वाली पांच भारतीय नौकाओं को पकड़ा।’’

उसने कहा कि नौकाओं को पाकिस्तानी कानून और समुद्री कानून पर संयुक्त राष्ट्र संधि के अनुसार आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कराची ले जाया गया है ।

पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के मछुआरों को जलसीमा का उल्लंघन करने के लिए अक्सर गिरफ्तार करते हैं।

भाषा अमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments