scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमविदेशकोरोनावायरस प्रभावित चीन को लेकर पाक का बड़ा कदम, उड़ानें निलंबित की

कोरोनावायरस प्रभावित चीन को लेकर पाक का बड़ा कदम, उड़ानें निलंबित की

इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने कहा था कि उसे कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए चीन से विशेष चिकित्सा किट मिली हैं.

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कोरोना वायरस प्रभावित चीन में संक्रमण के मामलों में इजाफे के बाद उस देश के लिए संचालित होने वाली उड़ानों को 15 मार्च तक के लिए एक बार फिर निलंबित कर दिया है. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से बीजिंग के बीच उड़ानों के संचालन को बहाल किया गया था.

पाकिस्तान ने 31 जनवरी को चीन से उड़ानों को दो फरवरी तक के लिए निलंबित कर दिया था. एक दिन पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित किया था. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) तीन फरवरी को सेवाएं बहाल करने के बाद बीजिंग के लिए दो साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन कर रही थी.


यह भी पढ़ें: तेजी से फैल रहा कोरोनावायरस- ईरान से मौत के 6 मामले, 2 मौत के बाद इटली के 12 शहर पूरी तरह बंद


इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने कहा था कि उसे कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए चीन से विशेष चिकित्सा किट मिली हैं. पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने मीडिया को बताया कि एयरलाइन ने चीन में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उड़ानों का परिचालन 15 मार्च तक निलंबित करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘बीजिंग के लिए उड़ानें फिर से बहाल करने का फैसला हालात देखते हुए लिया जाएगा.’

कोरोना की वजह से इटली के 12 शहर पूरी तरह बंद

चीन में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस से इटली में दो लोगों की मौत के बाद शनिवार को उत्तरी इटली के करीब 12 शहरों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इस संक्रामक बीमारी के चलते लोम्बार्डी और वेनेतो में स्थानीय अधिकारियों को स्कूल, औद्योगिक प्रतिष्ठान, रेस्त्रां बंद करने पड़े तथा खेल प्रतियोगिताएं और जन सभाएं रद्द करनी पड़ी.

इटली की व्यापारिक राजधानी मिलान के मेयर ने सरकारी कार्यालय बंद करने का आदेश दिया है. वेनेतो में कोरोनावायरस के चलते 78 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. लोम्बार्डी में 77 वर्षीय महिला के पोस्टमार्टम में कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या वायरस के चलते ही उसकी मौत हुई.


यह भी देखें: कोरोनावायरस से वैश्विक वृद्धि होगी प्रभावित, भारत पर पड़ेगा सीमित प्रभाव: आरबीआई गवर्नर


इटली में वायरस की जांच में पॉजीटिव पाए गए 54 लोगों के संपर्क में आए सैकड़ों निवासियों और कर्मचारियों को उनकी जांच के नतीजे आने तक अलग स्थान पर रखा गया है. नागरिक सुरक्षा दलों ने वेनेतो में बंद एक अस्पताल के बाहर शिविर लगाया है. कोडोग्नो शहर में कोरोनावायरस के पहले मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है. शहर में सुपरमार्केट, रेस्त्रां और दुकानें बंद हैं जिससे वहां वीरानी छा गई है. बाहर निकले कुछ लोगों ने चेहरे पर मास्क पहन रखा है.

लोम्बार्डी सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रांत में 39 मामलों की पुष्टि हुई. लोम्बार्डी में दस शहरों को अनावश्यक गतिविधियों तथा सेवाओं को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं. वेनेतो प्रांत में 12 मामलों की पुष्टि हुई हैं जिनमें से एक शख्स की शुक्रवार को मौत हो गई. दो और प्रांतों में कोरोनावायरस के मामलों की पुष्टि हुई है.

share & View comments