scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमविदेशपाकिस्तान ने चीन के राजदूत को भारत के साथ ताजा तनाव के बारे में जानकारी दी

पाकिस्तान ने चीन के राजदूत को भारत के साथ ताजा तनाव के बारे में जानकारी दी

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात मई (भाषा) पाकिस्तान ने बुधवार को चीन के राजदूत जियांग जेडोंग को भारत के साथ ताजा तनाव के बारे में जानकारी दी।

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

विदेश कार्यालय के अनुसार, भारत के साथ जारी तनाव के बीच चीन के राजदूत ने उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इसाक डार से मुलाकात की।

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘उपप्रधानमंत्री ने चीनी राजदूत को भारत द्वारा पाकिस्तान की संप्रभुता का ‘‘बिना उकसावे के उल्लंघन’’ करने और इसमें निर्दोष लोगों की मौत के बाद उत्पन्न गंभीर स्थिति से अवगत कराया।’’

डार ने हर कीमत पर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने संबंधी पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प को रेखांकित किया।

विदेश कार्यालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय सुरक्षा घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया और सभी प्रासंगिक क्षेत्रों में निकट समन्वय और संचार बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।

इस बीच, चीन ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से क्षेत्र की शांति और स्थिरता के व्यापक हित में अधिकतम संयम बरतने का आह्वान किया और कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर तनाव कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाएगा।

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं।’’

इसने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। ये दोनों देश चीन के भी पड़ोसी हैं।’’

पहलगाम आतंकवादी हमले के संदर्भ में इसने कहा, ‘‘चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है।’’

इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में कार्य करने, शांत रहने, संयम बरतने तथा ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।’’

भाषा

देवेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments