scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमविदेशभारत के साथ 'गतिरोध' का आकलन करने के लिए पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों की बैठक

भारत के साथ ‘गतिरोध’ का आकलन करने के लिए पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों की बैठक

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, दो मई (भाषा) पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडरों ने भारत के साथ गतिरोध की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को यहां बैठक की और किसी भी आक्रमण से देश की रक्षा करने के लिए सेना के अडिग संकल्प को व्यक्त किया।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने दोनों देशों के बीच तनाव के बीच रावलपिंडी स्थित जनरल मुख्यालय (जीएचक्यू) में विशेष कोर कमांडरों की बैठक (सीसीसी) की अध्यक्षता की।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी सेना की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अप्रैल को शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा था कि पहलगाम हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को पूर्ण परिचालन छूट है।

पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद एक बयान में कहा गया, ‘‘मंच ने किसी भी आक्रमण या दुस्साहस के खिलाफ देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के अडिग संकल्प की पुष्टि की। ’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments