scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान: असंतुष्ट सांसदों से नाराज पीटीआई के सदस्यों ने सिंध हाउस पर धावा बोला

पाकिस्तान: असंतुष्ट सांसदों से नाराज पीटीआई के सदस्यों ने सिंध हाउस पर धावा बोला

Text Size:

इस्लामाबाद, 18 मार्च (भाषा) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दो दर्जन असंतुष्ट सांसदों से नाराज पार्टी के सदस्यों ने शुक्रवार को यहां सिंध हाउस पर धावा बोल दिया। प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के इन सांसदों को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) द्वारा संचालित सिंध हाउस में रखा गया है।

टेलीविजन फुटेज में पीटीआई के दर्जनों कार्यकर्ताओं को सिंध हाउस में घुसते हुए और असंतुष्ट सांसदों के समूह के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया है।

पीटीआई के करीब दो दर्जन असंतुष्ट सांसदों ने विपक्ष द्वारा संसद में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर खान के खिलाफ मतदान करने की धमकी दी है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लगभग 100 सांसदों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि खान के नेतृत्व वाली पीटीआई सरकार आर्थिक संकट और देश में बढ़ती महंगाई के लिये जिम्मेदार है।

गौरतलब है कि 21 मार्च को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया जा सकता है और अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को मतदान होने की संभावना है।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments