scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान का RSS पर आरोप, कहा- उसकी सोच कश्मीर मसले पर भारत से बातचीत नहीं होने दे रही

पाकिस्तान का RSS पर आरोप, कहा- उसकी सोच कश्मीर मसले पर भारत से बातचीत नहीं होने दे रही

शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'वह कश्मीरियों को जकड़े रखना चाहती है. वह जुल्म की चक्की में कश्मीरियों को पीसना चाहती है.'

Text Size:

नई दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने एक बार फिर भारत पर कश्मीर मसले को लेकर बातचीत न करने का आरोप लगाया है और इसके आरएसएस की सोच वाली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है

नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘हमने कभी भी वार्ता से इंकार नहीं किया है. हमारे PM ने हमेशा कहा है कि अगर वह (भारत) शांति का एक कदम लेगा तो हम दो लेंगे. वहां (भारत में) जो हिंदुत्व की सोच आई हुई है, जो RSS की सोच दिल्ली में काबिज है वह वर्ता नहीं चाहती.’

शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘वह कश्मीरियों को जकड़े रखना चाहती है. वह जुल्म की चक्की में कश्मीरियों को पीसना चाहती है.’

उल्लेखनीय है कि भारत ने पाकिस्तान को वार्ता को लेकर पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उसकी इच्छा इस्लामाबाद के साथ आतंकवाद विद्वेष और हिंसा से मुक्त माहौल में सामान्य पड़ोसी की तरह संबंध स्थापित करने की है. भारत ने कहा है कि यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह आतंकवाद और विद्वेष मुक्त माहौल बनाए.

भारत बार-बार स्पष्ट कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर ‘देश का अभिन्न हिस्सा था और हमेशा रहेगा.’

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी का नेशनल असेंबली में यह बयान तब है जब उनकी पार्टी सदन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है और उसकी सरकार गिरने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान की संसद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा से अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो रही है.


यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद में घुसा अल-क़ायदा प्रमुख और विपक्ष से जूझते इमरान ख़ान- उर्दू प्रेस की बड़ी ख़बरें


 

share & View comments