scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमविदेशयूरोप की रोक के बाद बंद हुईं पाकिस्तान एयरलाइंस की उड़ानें, पायलटों पर लगा है धोखाधड़ी से परीक्षा पास करने का आरोप

यूरोप की रोक के बाद बंद हुईं पाकिस्तान एयरलाइंस की उड़ानें, पायलटों पर लगा है धोखाधड़ी से परीक्षा पास करने का आरोप

यह फैसला पाकिस्तान के विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान के इस वक्तव्य के बाद आया है कि लगभग एक तिहाई पाकिस्तानी पायलटों ने पायलट की परीक्षा धोखाधड़ी से पास की है.

Text Size:

इस्लामाबाद: यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन को कम से कम छह महीने तक यूरोप में उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस ऐलान के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने मंगलवार को ही यूरोप के अपने संचालन को रोकने की घोषणा की.

एजेंसी ने कहा कि पीआईए के संचालन पर लगाई गई रोक एक जुलाई से प्रभावी रहेगी. हालांकि, पीआईए इसके खिलाफ अपील कर सकता है.

यह फैसला पाकिस्तान के विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान के इस वक्तव्य के बाद आया है कि लगभग एक तिहाई पाकिस्तानी पायलटों ने पायलट की अपनी परीक्षा धोखाधड़ी से पास की है.

एक बयान में पीआईए ने कहा कि यूरोपीय क्षेत्रों के लिए जिन यात्रियों ने अपनी टिकट बुक की हैं, उनके पास पूरे पैसे वापस लेने अथवा टिकटों की तारीख को विस्तार देने का विकल्प है.

उन्होंने कहा कि पीआईए प्रशासन यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी की चिंताओं को दूर करने के लिए उनके संपर्क में था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पीआईए यूरोप के लिए उड़ान नहीं भर रही है, लेकिन विमानन कंपनी को अगले दो महीनों के भीतर ओस्लो, कोपेनहेगन, पेरिस, बार्सिलोना और मिलान के लिए फिर से उड़ान शुरू करने की उम्मीद की थी.

उन्होंने पायलट धोखाधड़ी कांड के बारे में कहा, ‘हमें वास्तव में बहुत बुरा लग रहा है.’

कराची में 22 मई को एक पीआईए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते 97 लोगों की मौत की जांच में पता चला कि पाकिस्तान में 860 पायलटों में 260 ने अपनी पायलट परीक्षा में धोखाधड़ी की थी, लेकिन फिर भी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने उन्हें लाइसेंस दे दिए.

पाकिस्तान की सरकार ने नियामक एजेंसी के चार अधिकारियों को निकाल दिया है और दोषियों पर मुकदमा चलाया जा रहा है.

share & View comments