scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमविदेशफलस्तीन समस्या पर ‘एक राष्ट्र के समाधान’ वाले रुख से पलटे पाक राष्ट्रपति

फलस्तीन समस्या पर ‘एक राष्ट्र के समाधान’ वाले रुख से पलटे पाक राष्ट्रपति

Text Size:

इस्लामाबाद, 24 नवंबर (भाषा) फलस्तीन समस्या के लिए ‘एक-राष्ट्र के समाधान’ का प्रस्ताव देने से उत्पन्न विवाद के बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने अब कहा है कि इस्लामाबाद ‘‘दो राष्ट्र के समाधान’’ के आधार पर इस जटिल मुद्दे के न्यायसंगत और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है।

समाचार पत्र ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्वी की पिछले रुख में बदलाव वाली टिप्पणी बृहस्पतिवार को मस्जिद अल-हरम के इमाम खतीब और सऊदी अरब के ‘सऊदी रॉयल कोर्ट’ के सलाहकार डॉ. सालेह बिन अब्दुल्ला हुमैद के साथ एक बैठक के दौरान आई।

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने दोहराया है कि पाकिस्तान ‘दो राष्ट्र समाधान’ के आधार पर फलस्तीन मुद्दे के उचित और शांतिपूर्ण समाधान का दृढ़ता से समर्थन करता है। उन्होंने कहा है कि दुनिया को फलस्तीनी लोगों के दर्द का एहसास करना चाहिए और गाजा में इजराइली अत्याचारों को खत्म करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।’’

पिछले हफ्ते की शुरुआत में और उससे पहले 11 नवंबर को, राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी किया था, जिसमें राष्ट्रपति अल्वी ने अपने फलस्तीनी समकक्ष महमूद अब्बास के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के लिए ‘एक राष्ट्र के समाधान’ का सुझाव दिया था। हालांकि, बाद में कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति का ‘‘संशोधित’’ संस्करण भेजा, जिसमें राष्ट्रपति के सुझाव का कोई उल्लेख नहीं था।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments