scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमविदेशपाक-चीन संबंध अद्वितीय और असाधारण रूप से लचीले : सेना प्रमुख मुनीर

पाक-चीन संबंध अद्वितीय और असाधारण रूप से लचीले : सेना प्रमुख मुनीर

Text Size:

इस्लामाबाद, एक अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने उभरती क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों के बीच शुक्रवार को कहा कि इस्लामाबाद और बीजिंग के संबंध “अद्वितीय, समय की कसौटी पर खरे और असाधारण रूप से लचीले” हैं।

मुनीर ने यह टिप्पणी चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की स्थापना की 98वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए की।

पाकिस्तान में चीन के राजदूत जियांग जैदोंग ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। रक्षा अताशे मेजर जनरल वांग झोंग, चीनी दूतावास के अधिकारी और पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुनीर ने पाकिस्तान-चीन संबंधों की मजबूती और रणनीतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “चीन के साथ हमारी दोस्ती अद्वितीय, समय की कसौटी पर खरी और असाधारण रूप से लचीली है।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-चीन रणनीतिक संबंध “आपसी विश्वास, अटूट समर्थन और साझा प्रतिबद्धता का उदाहरण हैं।”

मुनीर ने कहा, “रणनीतिक परिदृश्य में बदलाव के बावजूद, दोनों देशों के बीच मित्रता दृढ़ और अडिग बनी हुई है।” उन्होंने कहा, “हमारी स्थायी साझेदारी क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने और हमारे साझा रणनीतिक हितों को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है।”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीनी राजदूत ने पाकिस्तान के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी के प्रति चीन के अटूट समर्थन और प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments