scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमविदेशपहलगाम आतंकी हमला: पाकिस्तान ने “उकसाए जाने पर” कड़ी प्रतिक्रिया देने की चेतावानी दी

पहलगाम आतंकी हमला: पाकिस्तान ने “उकसाए जाने पर” कड़ी प्रतिक्रिया देने की चेतावानी दी

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 30 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से उसका कोई लेना-देना नहीं है और अगर उसे उकसाया गया तो वह कड़ी प्रतिक्रिया देगा।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री इस्हाक डार ने पहलगाम हमले की तटस्थ जांचकर्ताओं से स्वतंत्र व पारदर्शी जांच की मांग की।

इस संवाददाता सम्मेलन से कुछ घंटे पहले सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने 24-36 घंटों में भारत की ओर से संभावित सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

इससे पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तनाव को कम करने के प्रयासों के बावजूद यह अब भी बढ़ रहा है।

जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा था कि पहलगाम हमले को लेकर भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को ‘पूर्ण स्वतंत्रता’ है।

डार ने एक लिखित बयान पढ़ते हुए कहा, ‘पाकिस्तान आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है। निर्दोष लोगों की जान लेने को किसी भी कारण या उद्देश्य से उचित नहीं ठहराया सकता है।’

डार ने कहा, ‘हम पहलगाम हमले के दौरान जानमाल के नुकसान से चिंतित हैं। हम अपनी संवेदना भी व्यक्त करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम हमले के बाद भारत ने बिना किसी सबूत के और इतने नाटकीय तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ आरोप लगाए। पाकिस्तान का इससे कोई लेना-देना नहीं है और हम शुरू से ही यह बात कहते आ रहे हैं।”

डार ने भारत पर पिछले कुछ दिनों से भड़काऊ बयानबाजी करने का आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान संयम में विश्वास करता है।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, किसी भी आक्रामक कार्रवाई के मामले में, पाकिस्तान अपनी संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए दृढ़ है।’

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, ‘हम तैयार हैं, हमारी परीक्षा मत लीजिए।’

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments