scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमविदेशपहलगाम हमला : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के विदेश मामलों की समिति ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को लगाई फटकार

पहलगाम हमला : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के विदेश मामलों की समिति ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को लगाई फटकार

Text Size:

न्यूयॉर्क, 24 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के निचले सदन की विदेश मामलों की समिति ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर की निंदा की है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर का शीर्षक दिया गया, ‘‘कश्मीर में उग्रवादियों ने कम से कम 24 पर्यटकों को गोली मार दी’’ और बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘इस गोलीबारी को, जो क्षेत्र में नागरिकों के खिलाफ वर्षों में सबसे भीषण घटना है, एक ‘आतंकवादी हमला’ कहा है और अपराधियों को न्याय के शिकंजे में लाने का संकल्प जताया है।’’

विदेश मामलों की समिति में बहुमत के नेता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अरे, न्यूयॉर्क टाइम्स हमने आपके लिए इसमें सुधार कर दिया है। यह स्पष्ट तौर पर एक आतंकवादी हमला था। चाहे वह भारत हो या इजराइल, जब आतंकवाद की बात आती है तो न्यूयॉर्क टाइम्स वास्तविकता से दूर हो जाता है।”

पोस्ट में, विदेश मामलों की समिति ने एक तस्वीर साझा की जिसमें शीर्षक में ‘‘उग्रवादियों’’ शब्द को काट कर उसके स्थान पर लाल रंग में बड़े अक्षरों में ‘‘आतंकवादी’’ शब्द लिखा है।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments