वॉशिंगटन [अमेरिका]: अमेरिका में सरकारी शटडाउन के बीच एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की भारी कमी के कारण इस सप्ताहांत भी हवाई यात्रा में भारी अव्यवस्था जारी रही. सीएनएन के अनुसार, एयरलाइंस ने 1,700 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और हजारों उड़ानों में देरी हुई.
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ शनिवार को 1,500 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और 6,600 से ज्यादा में देरी हुई. रविवार को भी 1,000 और उड़ानें रद्द हुईं और सैकड़ों में देरी दर्ज की गई.
अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स और फेडरल सिक्योरिटी स्क्रीनर्स का वेतन न मिल पाने के कारण स्टाफ की भारी कमी हुई है, जिससे देशभर में उड़ानें प्रभावित हुई हैं.
देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स पर इनका सबसे ज्यादा असर पड़ा.
सीएनएन के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर के तीन प्रमुख एयरपोर्ट—नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल, ला गार्डिया और जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल—में शनिवार को घंटों लंबी देरी हुई. नेवार्क के लिए आने वाली उड़ानों पर ग्राउंड स्टॉप लगाया गया क्योंकि औसत देरी चार घंटे से अधिक हो गई थी. ला गार्डिया से प्रस्थान करने वाली उड़ानों में 75 मिनट तक और जेएफके पर दो घंटे से अधिक की औसत देरी हुई.
अटलांटा के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ानें लगभग साढ़े पांच घंटे देर से पहुंचीं, जबकि वॉशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को लगभग 80 उड़ानें रद्द हो गईं और करीब आधी आने वाली उड़ानें देर से पहुंचीं.
शिकागो, डेनवर, डलास-फोर्ट वर्थ, लॉस एंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को, बोस्टन, फीनिक्स, सिएटल और ऑरलैंडो के बड़े एयरपोर्ट्स पर भी बड़ी गड़बड़ी रही.
अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी प्रभावित हुई. एम्स्टर्डम के शिफोल एयरपोर्ट, टोरंटो के पीयरसन एयरपोर्ट और टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर भी दो अंकों में उड़ान रद्द होने की जानकारी दी गई.
इससे पहले एफएए ने सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए देश के 40 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स पर घरेलू उड़ानों में 4 प्रतिशत कटौती का आदेश दिया था. लेकिन यह कटौती देरी को रोक नहीं पाई. यदि गतिरोध जारी रहता है, तो एफएए मंगलवार को कटौती को 6 प्रतिशत, गुरुवार को 8 प्रतिशत और अगले शुक्रवार तक 10 प्रतिशत करने की योजना बना रहा है.
अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी ने फॉक्स न्यूज से कहा कि यदि बजट गतिरोध जल्द नहीं सुलझा, तो कटौती 15-20 प्रतिशत तक भी पहुंच सकती है.
एफएए के पूर्व डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर डैन एलवेल ने मौजूदा संकट को “अनजाना क्षेत्र” बताया और चेतावनी दी कि यदि शटडाउन जारी रहा, तो स्थिति और बिगड़ सकती है तथा आने वाली छुट्टियों की यात्रा भी प्रभावित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: चिनाब का बदलता चेहरा— मोहब्बत की नदी कैसे ‘टाइम बम’ में तब्दील हो गई
