scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमविदेशश्रीलंका में विपक्ष ने पूर्व राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी की निंदा की

श्रीलंका में विपक्ष ने पूर्व राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी की निंदा की

Text Size:

कोलंबो, 24 अगस्त (भाषा) श्रीलंका के विभिन्न विपक्षी दल पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी की निंदा करने के लिए रविवार को यहां एकत्र हुए और इसे ‘अलोकतांत्रिक’ और ‘राजनीतिक प्रतिशोध की तुच्छ कार्रवाई’ बताया।

सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी धन के कथित दुरुपयोग को लेकर विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी के विरोध में कोलंबो में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया।

जनवरी 2015 से नवंबर 2019 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा, ‘‘हमारा देश बहुत ही खुले लोकतांत्रिक तौर-तरीकों का आदी है। लेकिन इस तरह की कार्रवाई उन बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है।’’

श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (एसएलपीपी) के महासचिव सागर करियावासम ने कहा कि उनकी पार्टी विक्रमसिंघे की नीतियों से असहमत है, लेकिन सरकार द्वारा डरा-धमकाकर विपक्ष को चुप कराने के इस प्रयास का विरोध करना होगा।

इस बीच, कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने रविवार सुबह बताया कि 76 वर्षीय विक्रमसिंघे अब भी गहन चिकित्सा इकाई में हैं।

अस्पताल की निदेशक डॉ. रुखशान बेलाना ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अब भी निर्जलीकरण की स्थिति के कारण निगरानी में हैं।

जेल के प्रवक्ता जगत वीरसिंघे ने बताया कि विक्रमसिंघे के रक्त शर्करा और रक्तचाप के उच्च स्तर के कारण उन्हें जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

दोपहर तक उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और जेल के चिकित्सकों ने उन्हें कोलंबो स्थित राष्ट्रीय अस्पताल में स्थानांतरित करने की सलाह दी।

विक्रमसिंघे को पहले आपातकालीन देखभाल इकाई में रखा गया, लेकिन बाद में उन्हें कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया।

पूर्व राष्ट्रपति को शुक्रवार को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) मुख्यालय में गिरफ्तार किया गया था।

सीआईडी ​​ने उन पर दंड संहिता की धारा 386 और 388 और सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम की धारा 5(1) के तहत आरोप लगाए। इन आरोपों के तहत कम से कम एक वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष की जेल की सजा का प्रावधान है।

भाषा संतोष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments