scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान के कुर्रम जिले में रॉकेट हमले में एक सैनिक की मौत, चार घायल

पाकिस्तान के कुर्रम जिले में रॉकेट हमले में एक सैनिक की मौत, चार घायल

Text Size:

पेशावर, 16 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के सांप्रदायिक हिंसा से ग्रस्त कुर्रम जिले में बृहस्पतिवार को भोजन और मेडिकल सामग्री ले जा रहे 35 वाहनों के एक काफिले पर हुए रॉकेट हमले में एक सैनिक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हमले के बाद उपद्रवियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के संघर्षग्रस्त जिले के बागान बाजार क्षेत्र में पाराचिनार में राहत सामग्री ले जा रहे कुछ वाहनों को भी जला दिया।

नवंबर से अब तक शिया और सुन्नी कबायलियों के बीच सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 130 लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र में कई सप्ताह तक सड़कों पर अवरोध रहने के कारण खाद्यान्न व दवाओं की कमी की खबरें भी आई हैं। एक जनवरी को शांति समझौता हुआ था, लेकिन पाराचिनार को जोड़ने वाला मार्ग अवरुद्ध रहा।

अधिकारियों ने बताया कि पाराचिनार जा रहे काफिले पर दो तरफ से रॉकेट दागे गए।

हांगू के सहायक आयुक्त सईद मन्नान ने बताया कि 35 वाहनों का काफिला थाल से रवाना हुआ था और पाराचिनार की ओर जा रहा था, तभी उस पर रॉकेट से हमला हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

मन्नान ने कहा, “प्रशासन स्थिति को काबू करने के प्रयास कर रहा है।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments