scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमविदेशचीन में बस में हुए विस्फोट में एक की मौत, 42 घायल

चीन में बस में हुए विस्फोट में एक की मौत, 42 घायल

Text Size:

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 12 फरवरी (भाषा) चीन के लियाओनिंग प्रांत के शेनयांग शहर में शनिवार को एक बस में हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 42 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि घटना शेनयांग के हुआंगगु जिले में हुआंग स्ट्रीट और निंगशान रोड पर हुई। पुलिस इस धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने विस्फोट के कारण जोरदार धमाका सुना, लेकिन बस में आग नहीं लगी।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments