नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पुर्तगाल में एक गर्भवती भारतीय महिला के निधन पर कहा कि अभी हमें इस मामले के बारे में पूरी तरह से कोई जानकारी नहीं है.
बागची ने गुरुवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.
We are aware of the Indian women who died in Portugal. I am not aware of the full details. We are in touch with the family. This is a very unfortunate incident: MEA spokesperson Arindam Bagchi on Indian women who died in Portugal pic.twitter.com/0zuaS3sBdv
— ANI (@ANI) September 1, 2022
पुर्तगाल में एक गर्भवती भारतीय महिला को देश के एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भेजे जाने के दौरान निधन हो गया. इस घटना के बाद देश की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने पद से इस्तीफा दे दिया है. अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
हालांकि रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री मार्टी टेमिडो ने देश में आपातकालीन सेवाओं को बंद करने के बाद हो रही आलोचनाओं के मद्देनज़र अपना इस्तीफा दिया है.
घटना के अनुसार 34 वर्षीय भारतीय महिला को सैंटा मारिया अस्पताल से एंबुलेंस से एक अन्य अस्पताल ले जाया जा रहा था और इसी दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा. सैंटा मारिया अस्पताल में नवजात देखभाल (नियोनेटलॉजी) सेवा में जगह नहीं थी जिसके कारण उसे दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा था.
बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बुधवार को कहा कि पुर्तगाल में ये इकलौती घटना नहीं है. इस वर्ष कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनके लिए आलोचकों ने देश भर में अस्पतालों में नवजात देखभाल इकाइयों में कर्मचारियों की घोर कमी को जिम्मेदार ठहराया है.
टेमिडो 2018 से स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रही थीं और देश में कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान हालात को बेहतर तरीके से संभालने का श्रेय उन्हें दिया जाता है लेकिन मंगलवार को सरकार ने एक बयान जारी करके कहा कि टेमिडो ने ‘यह महसूस किया है कि वह अब इस पद पर बनी नहीं रह सकतीं.’
पुर्तगाल की समाचार एजेंसी ‘लूसा’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि देश के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि महिला का निधन ‘वह निर्णायक घटना’ रही, जिससे टेमिडो ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया.
प्रसव तथा मातृ देखभाल इकाइयों में कर्मचारियों की घोर कमी और कुछ इकाइयों को बंद किए जाने, जिसके कारण महिलाओं को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, के लिए देश की सरकार की कठोर आलोचना हुई जिसके बाद सरकार ने यह बयान दिया है.
स्थानीय मीडिया की एक खबर के अनुसार पर्यटन के लिये आई गर्भवती महिला को लिस्बन के सैंटा मारिया अस्पताल से ले जाया जा रहा था क्योंकि उसकी (अस्पताल की) नवजात देखभाल इकाई में जगह नहीं थी.
रिपोर्ट में चिकित्सक के हवाले से बताया गया कि महिला का तत्काल ऑपरेशन किया गया और उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. महिला की मौत के मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि टेमिडो अक्टूबर 2018 में स्वास्थ्य मंत्री बनी थीं और सफल तौर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाने के कारण सरकार में काफी प्रसिद्ध थीं.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: BMC चुनावों से पहले भव्य गणपति समारोहों के साथ ‘मराठी मानुस’ को लुभाने में लगी मुम्बई BJP