scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशरक्षा मंत्री का पद संभालने पर भारत के साथ मौजूदा संबंधों और समझौतों की समीक्षा करूंगा: हेगसेथ

रक्षा मंत्री का पद संभालने पर भारत के साथ मौजूदा संबंधों और समझौतों की समीक्षा करूंगा: हेगसेथ

Text Size:

वाशिंगटन, 14 जनवरी (भाषा) अमेरिका के नए रक्षा मंत्री चुने गए पीटर हेगसेथ ने मंगलवार को अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ की एक समिति से कहा कि पिछले एक दशक में भारत-अमेरिका रक्षा संबंध ‘काफी’ मजबूत हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वह रक्षा मंत्री का पद संभालने पर भारत के साथ मौजूदा संबंधों और समझौतों की समीक्षा करेंगे।

हेगसेथ ने संसद के उच्च सदन ‘सीनेट’ की सशस्त्र सेवा समिति को अपनी नियुक्ति की पुष्टि के संबंध में सौंपे गए जवाबों में यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, “मेरी समझ से पिछले एक दशक में भारत और अमेरिका के बीच प्रमुख रक्षा साझेदारी काफी मजबूत हुई है। संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा समझौतों और रणनीतिक वार्ता में तेजी आई है।”

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments