scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमविदेश'यूक्रेनी क्षेत्रों पर कब्जा UN चार्टर का उल्लंघन' - रूसी जनमत संग्रह के प्रस्ताव पर मतदान करेगा UNSC

‘यूक्रेनी क्षेत्रों पर कब्जा UN चार्टर का उल्लंघन’ – रूसी जनमत संग्रह के प्रस्ताव पर मतदान करेगा UNSC

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को कहा था कि शुक्रवार को ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस के जॉर्जियाई हॉल में रूस में नए क्षेत्रों को शामिल करने पर एक हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद शुक्रवार को एक प्रस्ताव पर मतदान किया जाएगा जिसमें रूस द्वारा यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर दावा करने की आलोचना की जाएगी. इन क्षेत्रों पर यूक्रेन ने दावा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है.

सीएनएन ने बताया कि अमेरिका द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव सभी देशों से चार क्षेत्रों की स्थिति में बदलाव को मान्यता नहीं देने का आह्वान करेगा. प्रस्ताव, जिसे अल्बानिया का भी समर्थन मिला है, यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगा.

यह क्रेमलिन की उस घोषणा के बाद आया है कि वो औपचारिक रूप से डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए एक प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक समारोह करेगा. यूक्रेन द्वारा यह कदम हाल ही में उस जनमत संग्रह के बाद लिया गया है कि जिसमें इन क्षेत्रों के निवासियों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया था.

क्रेमलिन ने कहा कि यूक्रेन के चार हिस्सों की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि ‘धमकी या बल के उपयोग’ के परिणामस्वरूप राज्य द्वारा किसी अन्य के क्षेत्र पर कब्जा करना संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.

गुटेरेस ने ट्वीट किया, ‘संकट के इस क्षण में, मुझे यूएन चार्टर को बनाए रखने के लिए महासचिव के रूप में अपने कर्तव्य को रेखांकित करना चाहिए. चार्टर स्पष्ट है. किसी राज्य के क्षेत्र को किसी अन्य राज्य द्वारा धमकी या बल के उपयोग से उत्पन्न करना चार्टर सिद्धांतों और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.’

गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रूस पर यूक्रेन के क्षेत्रों पर कब्जा करने का आरोप लगाया और इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत अवैध बताया. रूस के इस कदम को ‘भूमि हड़पने’ की कार्रवाई बताते हुए अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि अमेरिका कभी भी मॉस्को के कब्जे को मान्यता नहीं देगा.

ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘क्रेमलिन का दिखावटी जनमत संग्रह यूक्रेन में भूमि हड़पने के एक और प्रयास को छिपाने के लिए एक निरर्थक प्रयास है.’

इससे पहले, क्रेमलिन ने कहा कि रूस यूक्रेन के कब्जे वाले चार क्षेत्रों को शामिल करने के लिए शुक्रवार को एक हस्ताक्षर समारोह आयोजित करेगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने गुरुवार को कहा था कि शुक्रवार को ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस के जॉर्जियाई हॉल में रूस में नए क्षेत्रों को शामिल करने पर एक हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: वकील, स्कॉलर, लेखक, कवि- क्यों नए AG के तौर पर ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ पसंद हैं आर. वेंकटरमणी


share & View comments